ये हैं भारत में सबसे अधिक पसंद करने वाली मोटरसाइकिल, जानें इसके बारें में
Govt News Alert : भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर की मांग लंबे समय से बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल देखने में जितनी अच्छी लगती है, उतना ही अच्छा इसका माइलेज है। इस कारण आज भी लोग इसपर भरोसा बनाए हुए हैं। इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रॉक इंजन व 4-स्पीड कंस्टेंट मेस गियरबॉक्स मिलता है।
इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। लोगों की यह दूसरी पसंद बताई जाती है। इसमें स्प्लेंडर वाला 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन ही लगाया गया है लेकिन पावर में बदलाव किया गया है। वहीं, देखने में भी स्प्लेंडर से थोड़ा अलग है। इसका साइज स्प्लेंडर से बड़ा है।
इस मोटरसाइकिल में भी कई खूबियां मौजूद है जिसकी बदौलत बाजार में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अगर ग्राहक स्प्लेंडर या पैषन नहीं लेते हैं तो तीसरे नंबर की यह गाड़ी जरूर खरीदतें हैं। इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगा है। इसका पावर व टार्क आउटपुर हीरो स्प्लेंडर और पैषन की तरह ही रखा गया है।
125 सीसी वाले इस मोटरसाइकिल की मांग आज भी बनी हुई है। इसमें 124.7 सीसी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, जो 10.12 बीएचपी की पावर व 10.54 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बॉडी को स्टाइलिश कलर व डिजाईन से सजाया गया है।
बाजार में इसकी मांग भी बनी हुई है। लोगों की मांग को देखते हुए बजाज कंपनी ने अपनी सीटी 100 के फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 99.27 सीसी, सिंगल सिलेन्डर, फोर-स्ट्रोकस एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.1 बीएचपी की पावर व 8.5 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।