इस स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर चढ़ाया जाएगा गर्डर, अब बिलासपुर जाना होगा मुश्किल, जानें कैसे 
Movie prime

इस स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर चढ़ाया जाएगा गर्डर, अब बिलासपुर जाना होगा मुश्किल, जानें कैसे 

रेलवे के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिलयारी- मांढर के बीच रेलवे फाटक पर अप-डाउन और मिडिल लाइन में गर्डर लॉन्चिंग अपग्रेडेशन का काम होगा।
 
न्यूज़

RAIPUR : रेलवे ट्रैक के अलावा अब फाटकों को भी अपडेट किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिलयारी- मांढर के बीच रेलवे फाटक पर अप-डाउन और मिडिल लाइन में गर्डर लॉन्चिंग अपग्रेडेशन का काम होगा।

रेलवे इसे 16 फरवरी की रात 1 बजे से 4:35 बजे तक 3 घंटे 35 मिनट तक काम होगा। ठीक इसी तरह 19 फरवरी की रात 11 बजे से 20 फरवरी की सुबह 3 बजे तक अप एवं मिडिल लाइन में 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस कारण डाउन लाइन में ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 फरवरी, बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 फरवरी, कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस 19 फरवरी को रद्द रहेगी।

ठीक इसी तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) बिलासपुर स्टेशन से 20 फरवरी, बिलासपुर रायपुर पैसेंजर स्पेशल 20 फरवरी, रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल 20 फरवरी और हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाने वाली हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 19 फरवरी को हावड़ा से 2 घंटे की देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 18239 कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोरबा से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी।